अमेरिकी सीनेट ने जेनेट येलिन को अमेरिकी फेडरल रिजर्व का अध्यक्ष नियुक्त करने की मंजूरी 6 जनवरी 2014 को प्रदान की. इसी मंजूरी के साथ ही वह अमेरिकी फेडरल रिजर्व का अध्यक्ष नियुक्त होने वाली वह पहली महिला बन गई. जेनेट येलिन ने बेन बर्नानके का स्थान लिया. जेनेट यलिन का कार्यकाल 1 फरवरी 2014 से शुरू होगा. उनका कार्यकाल चार वर्ष का होगा.
बेन बर्नानके फेडरल बैंक में अध्यक्ष आठ वर्ष रहने के बाद अपने पद से हटाए गए. इसकी वजह मंदी और बैंक द्वारा इसका मुकाबला करने के प्रयास को बताया जा रहा है.
जेनेट येलिन की नियुक्ति बैंक की नीतियों के प्रयास की दिशा में महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत है.
सीनेट ने बेरोजगारी से लड़ने और कम ब्याज दरों एवं बड़े पैमाने पर बांड की खरीद के साथ अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्रीय बैंक के प्रयासों को महत्त्व दिया.
67 वर्ष की येलिन के नाम पर सिनेटरों ने 56–26 का मत दिया. 45 डेमोक्रेट और 11 रिपब्लिकन उम्मीद्वारों ने वर्ष 2010 से बैंक की उपाध्यक्ष येलिन के नाम पर मत दिया. इनके विरोध में 26 मत पड़े.
बर्नानके के अध्यक्षता में फेडरल बैंक ने अल्पावधि ब्याज दरों को लगभग शून्य कर दिया था और बड़े पैमाने पर बांड्स की खरीद कर अर्थव्यवस्था से पैसा बाहर निकाला था. उम्मीद है कि बर्नानके की सहयोगी रही येलिन भी जबतक अर्थव्यवस्था और रोजगार बाजार में सुधार के ठोस संकेतों को नहीं देखती तब तक उनकी नीतियों को जारी रखेंगी.
• येलिन ने सैन फ्रांसिसको के फेडरल रिजर्व बैंक की अध्यक्षता की है.
• उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के आर्थिक सलाहकार परिषद् की अध्यक्षता की है.
• वे बर्कले में कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र की प्रोफेसर रही हैं.
• वर्ष 2007 में अमेरिका को उसकी पूरी अर्थव्यवस्था के नुकसान के बारे में चेतावनी देने वाले सबसे पहले व्यक्तियों में येलिन भी थीं.
इससे पहले दिसंबर 2013 में फेडरल बैंक ने घोषणा की थी कि वह मासिक बांड की खरीद को धीरे– धीरे कम कर 85 बिलियन डॉलर पर लाएगा और फिर उसे कम कर एक माह में 75 बिलियन डॉलर कर देगा. साथ ही वह अर्थव्यवस्था की स्थिति को सुधारने के लिए महत्वपूर्ण कदम भी उठाएगा. बैंक की कुल संपत्ति 4 खरब डॉलर तक पहुंच गया है जो वर्ष 2008 में अमेरिका में आई वित्तीय संकट के स्तर से चार गुना अधिक है. अर्थव्यवस्था में मामूली वृद्धि के बाद मंदी का दौर जून 2009 में खत्म हुआ जिसमें पिछले कुछ महीनों में प्रोत्साहन के संकेत दिखें हैं.
इसके अलावा, दिसंबर 2013 में अमेरिका में बेरोजगारी की दर अक्टूबर 2009 की अपने उच्चतम स्तर 10 फीसदी से गिर कर 7 फीसदी रह गई. अगस्त से अमेरिका में प्रति माह औसतन दो लाख नौकरियां मिली हैं और जुलाई 2013 से सितंबर 2013 के बीच इसमें 4.1% की दर से इजाफा हुआ.
फेडरल रिजर्व बोर्ड मिशन
फेडरल रिजर्व सिस्टम संयुक्त राज्य अमेरिका का केंद्रीय बैंक है. इसकी स्थापना कांग्रेस ने वर्ष 1913 में देश को सुरक्षित, अधिक लचीली और अधिक स्थिर मौद्रिक एवं वित्तीय प्रणाली प्रदान करने के लिए की थी. वर्ष– दर– वर्ष बैंकिंग और अर्थव्यवस्था में इसकी भूमिका बढ़ती गई.
फेडरल रिजर्व चार क्षेत्रों में काम करती है
• अर्थव्यवस्था में मौद्रिक और ऋण शर्तों को अधिकतम रोजगार, स्थिर कीमतों एवं मध्यम दीर्धकालिक ब्याद दरों के लिए देश की मौद्रिक नीति बनाने में.
• बैंकिंग और वित्तीय प्रणाली की सुरक्षा और सुदृढ़ता को सुनिश्चत करने और उपभोक्ताओं के क्रेडिट अधिकारों की रक्षा करने के लिए बैंकिंग संस्थानों का पर्यवेक्षण औऱ विनियमन में.
• वित्तीय प्रणाली की स्थिरता बनाए रखने औऱ वित्तीय बाजारों में पैदा हो सकने वाली प्रणालीगत जोखिम को उठाने में.
• डिपॉजिटरी संस्थाओं, अमेरिकी सरकार और विदेशी सरकारी संस्थानों को वित्तीय सेवाएं प्रदान करने के साथ देश की भुगतान प्रणाली के संचालन में प्रमुख भूमिका निभाने में.
फेडरल रिजर्व जिले
वित्त सचिव, कृषि सचिव और मुद्रा नियंत्रक सचिव रिजर्व बैंक संगठन समिति के तौर पर काम करते हैं. समिति आठ से कम और बारह से अधिक शहरों को फेडरल रिजर्व शहर को नामित करेगा. वह अलास्का को छोड़कर अमेरिका को जिलों में विभाजित कर सकता हैं, वह हर जिले में ऐसा सिर्फ एक फेडरल रिजर्व हो सकता है. इस संगठन समिति का काम समीक्षा करना नहीं होगा. सुविधा के अनुसार, कारोबार के दौरान जिलों को बांटा जाएगा. इस तरह बनाए गए जिलों का फेडरल रिजर्व सिस्टम के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स द्वारा पुनःसमायोजन किया जा सकता है औऱ नए जिले समय– समय पर बनाए जा सकते हैं लेकिन उनकी संख्या बारह से ज्यादा नहीं हो सकती.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation