जोहानसबर्ग, दक्षिण अफ्रीका : महात्मा गांधी की प्रतिमा विरूपित
दक्षिण अफ्रीका का सबसे बड़ा शहर जोहांसबर्ग 13 अप्रैल 2015 को तब चर्चा में आया जब कुछ लोगों के समूह ने महात्मा गांधी को नस्लवादी बताते हुए उनकी प्रतिमा को विरूपित कर दिया. लोगो के हाथों में तख्तियाँ थी जिसमे लिखा था की नास्ल्वादी गांधी को हटाया जाए. शहर में लगी इस प्रतिमा के विषय में ऐसा माना जाता है की यह विश्व की एक मात्र ऐसी प्रतिमा हैं जिसमें गांधी जी को एक यूवा वकील के रूप में दिखाया गया है.
यह प्रतिमा सार्वजानिक परिवहन केंद्र चौराहे पर है, जिसका नाम गांधी चौक रखा गया क्योंकि शहर में प्रवास के दौरान जिस दफ्तर में वह वकालत करते थे वह इसी चौराहे के पास है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation