ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता, प्रसिद्ध मलयाली कवि और गीतकार ओ एन वी कुरुप का 13 फरवरी 2016 को निधन हो गया. वे 84 वर्ष के थे. उनका निधन तिरुवनंतपुरम के एक अस्पताल में हुआ.
ओ एन वी कुरुप
• भारतीय साहित्य में बहुमूल्य योगदान देने वाले कुरुप का जन्म 27 मई 1931 को केरल में हुआ था.
• ओट्टपलक्कल नम्पियाटिक्कल वेलु कुरुप, ओ.एन.वी. कुरुप के नाम से अधिक जाने जाते हैं.
• उन्हें वर्ष 2007 के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया गया जो भारत का सर्वोच्च साहित्यिक पुरस्कार है.
• उन्हें 1998 में पद्मश्री तथा 2011 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया.
• वर्ष 1989 में फिल्म वैशाली के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ गीतकार का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला.
• उनके परिवार में पत्नी सरोजिनी तथा बेटा राजीवन और बेटी मायादेवी हैं.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation