वस्त्र उद्योग को प्रोत्साहन देने हेतु केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय ने टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन फंड स्कीम (टफ्स) योजना को पुन: इस वर्ष जुलाई से लागू करेगा. अब यह योजना 12वीं पंचवर्षीय योजना के शेष बचे कार्यकाल अर्थात 2017 तक लागू रहेगी.
टफ्स योजना के तहत वस्त्र उद्योग से जुड़ी इकाईयों को तकनीकी उन्नयन के लिए आवश्यक मशीनरी या उपकरणों की खरीद के लिए सस्ती दरों पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है. वर्तमान वित्त वर्ष टफ्स योजना के लिए 2400 करोड़ रूपये का आवंटन किया गया है.
टफ्स योजना
• केंद्र सरकार के वस्त्र मंत्रालय द्वारा चलाई जाने वाली टफ्स योजना को पहली बार 1 अप्रैल 1999 से अगले 5 वर्षों के लिए अर्थात 31 मार्च 2004 तक लागू किया गया.
• बाद में इसकी अवधि तीन साल के लिए अर्थात 31 मार्च 2007 तक बढ़ा दी गयी.
• इस योजना में फंडिग की कोई अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं की गयी.
• इस योजना के अंतर्गत पिछले वित्त वर्ष में 27 मार्च 2013 तक 3314 अवदेनों के माध्यम से 793 करोड़ रूपये की सब्सिडी दी गयी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation