
टाइम पत्रिका ने वर्ष 2011 के लिए पर्सन ऑफ द ईयर का पुरस्कार जनता की ताकत द प्रोटेस्टर (The Protester) को 15 दिसंबर 2011 को प्रदान किया. द प्रोटेस्टर का आशय विश्व के वर्ष 2011 के उन समस्त आंदोलकारियों से है जिन्होंने उस आंदोलन में भाग लिया जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों के हित में था. जो जनता की असली आवाज या ताकत को दिखाता हो और जो लोकतंत्र को बढ़ावा देने में सक्षम हो.
टाइम पत्रिका ने अपने कवर पेज पर मानव शक्ति (प्यूपिल पॉवर) को बताने वाले अनेक आंदोलनों के प्रतीक के रुप में द प्रोटेस्टर को कवर स्टोरी के रुप में स्थान दिया.
निम्नलिखितको वर्ष 2011 के पर्सन ऑफ द इयर से सम्मानित किया गया.
• एडमिरल विलियम मैक्रेवन-पाकिस्तान में आतंकी ओसामा बिन लादेन को मारने के मिशन के कमांडर
• अई वईवई-चीनी असंतुष्ट कलाकार जिसे हिरासत में लेने पर दुनिया भर में आवाज उठी
• पॉल यार्न-अमेरिकी संसद की बजट समिति के चेयरमैन
• केट मिडिलटन-अप्रैल में प्रिंस विलियम से शादी की थी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation