देश के अग्रणी शेयर बाजार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने 25 अक्टूबर 2013 को टाटा कॉफी लिमिटेड एवं इसकी अनुषंगी इकाई अलांयस कॉफी के विलय को स्वीकृति प्रदान की. स्वीकृति प्रदान करने के साथ एनएसई ने इस विलय को अगले छह माह की वैधता प्रदान की जिसके दौरान दोनो ही इकाईयों को अदालत में विलय हेतु आवेदन करना है.
इस विलय के प्रस्ताव को टाटा कॉफी के बोर्ड ने पहले ही मंजूरी दे दी थी एवं इस संबंध में आवश्यक स्वीकृति हेतु सितंबर माह में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के समक्ष प्रस्तुत किया गया था.
विदित हो कि 1855 करोड़ रुपये के पूंजी स्वामित्व वाली टाटा कॉफी लिमिटेड के अलांयस कॉफी के साथ विलय को बांम्बे स्टॉक एक्सचेंज 21 नवंबर 2013 को अनुमति प्रदान की थी. नियमतः कंपनियों को किसी भी प्रकार के विलय या पृथक्कीकरण हेतु संबंधित स्टॉक एक्सचेंजों से स्वीकृति लेनी आवश्यक होती है.
टाटा कॉफी लिमिटेड
टाटा कॉफी लिमिटेड देश के बड़े कॉर्पोरेट घरानों में से एक टाटा समूह की एक इकाई है. इसकी स्थापना 1922 में की गयी थी एवं इसका मुख्यालय बेंगलूरू (कर्नाटक) में है. टाटा कॉफी लिमिटेड के अध्यक्ष आर के कृष्ण कुमार हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation