भारत की कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने एसयूवी सफारी स्टॉर्म को भारतीय बाजार में 17 अक्टूबर 2012 को लांच किया. सफारी स्टॉर्म टाटा मोटर्स की एसयूवी सफारी का नया संस्करण है.
टाटा मोटर्स ने इसे चार वेरिएंट में उतारा है. टाटा मोटर्स ने सफारी स्टॉर्म की शुरुआती कीमत 9.95 लाख रुपए (पुराना शोरूम दिल्ली) निर्धारित की है.
सफारी स्टॉर्म में 140 पीएस पावर देने वाला 2.2 लीटर का इंजन लगा है. ऑफरोड में बेहतर राइड के लिए इसके सस्पेंशन को भी पहले के मुकाबले बेहतर बनाया गया है. सफारी स्टॉर्म पहले की सफारी से काफी अधिक आकर्षक है. एसयूवी का इंटीरियर बहुत ही सुंदर और स्टाइलिश है. डैशबोर्ड और गेट बेहतरीन है. इसमें एबीएस, डिस्क ब्रैक, शॉटर टर्निंग रेडियस भी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation