इंडियन होटल्स ने अमेरिका स्थित होटल कंपनी ओरिएंट एक्सप्रेस को खरीदने के लिए 1.86 अरब डॉलर मूल्य की बोली 18 अक्टूबर 2012 को लगाई. इंडियन होटल्स टाटा समूह की एक कंपनी है. इंडियन होटल्स की ओरिएंट एक्सप्रेस होटल्स में लगभग 7 प्रतिशत हिस्सेदारी पहले ही है.
टाटा की होटल कंपनी इंडियन होटल्स ने प्रति शेयर 12.63 डॉलर भाव का प्रस्ताव रखा है. यह कंपनी के मौजूदा शेयर भाव से 40 प्रतिशत अधिक है.
टाटा समूह की इंडियन होटल्स कंपनी वर्तमान में ताज ग्रुप नाम से भारत और विदेशों में लक्जरी होटलों की श्रृंखला चला रही है.
विदित हो कि इससे पहले वर्ष 2007 में भारतीय कंपनी ने इसे खरीदने का प्रयास किया था मगर तब ओरिएंट एक्सप्रेस प्रबंधन के विरोध के चलते यह योजना सफल नहीं हो पाई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation