टाटा ग्लोबल बिव्रिजेज लिमिटेड के संयुक्त उपक्रम टाटा स्टारबक्स प्राइवेट लिमिटेड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अवानी दावदा ने 17 दिसंबर 2015 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
दावदा ने निजी कारणों से नए अवसर के लिए त्यागपत्र दिया. उन्होंने टाटा स्टारबक्स के कारोबार को स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई है.
टाटा स्टारबक्स के निदेशक मंडल ने सुमी घोष को 1 जनवरी 2016 से नया सीईओ नियुक्त किया है.
खुदरा उपभोक्ता कारोबार में तीन दशक का अनुभव रखने वाले घोष आठ साल से टाटा स्टारबक्स से जुड़े रहे हैं. स्टारबक्स इस समय भारत में 78 स्टोर चला रहा है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation