टेक महिन्द्रा ने 12 मार्च 2014 को आल्सटॉम ट्रांस्पोर्ट के साथ भागीदारी में बेंगलुरु में एक नई वैश्विक विकास केंद्र के स्थापना की घोषणा की. इसके लिए दोनों कंपनियों ने तीन साल के एक भागीदारी अनुबंध पर हस्ताक्षर किया है. इस केंद्र में मुख्य रूप से प्रोटोटाइप बनाने की अवधारणा पर केंद्रित इंजीनियरिंग गतिविधियों को कवर किया जाएगा.
इस केंद्र में सूदूर प्रदेशों में इंजीनियरिंग से विनिर्माण के क्षेत्र तक कुशल एकीकरण क्षमताओं की बढ़ती जरूरतों पर भी गौर किया जाएगा. साथ ही यह केंद्र दोनों ही कंपनियों को एकीकृत इंजीनियरिंग समाधान के संयुक्त विकास में तेजी लाने में मदद करेगा जिससे हमारे उपभोक्ताओं को बहुत लाभ होगा. इस भागीदारी से लचीलापन और प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और भारत में इंजीनियरिंग को बढ़ावा भी मिलेगा.
टेक महिन्द्रा के बारे में
• टेक महिन्द्रा, सूचना प्रौद्योगी सेवा कंपनी की स्थाना 1985 में हुई थी.
• टेक महिन्द्रा की एकीकृत इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस इकाई (आईईएस) एयरोस्पेस और रक्षा, मोटर वाहन, औद्योगिक उपकरण, परिवहन, उपभोक्ता उत्पाद, ऊर्जा और उपयोगिताओं एवं उच्च तकनीकी उत्पादों का समाधान प्रदान करती है.
• इसके 30 से भी ज्यादा एक्सक्लूसिव इंजीनियरिंग डेवलपमेंट सेंटर हैं जो नए प्रोग्राम को सपोर्ट करते हैं और 100 मार्की वैश्विक ग्राहक हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation