विश्व के दूसरे नंबर के टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर को पांचवीं बार स्विस एथलीट ऑफ द ईयर पुरस्कार से 16 दिसंबर 2012 को सम्मानित किया गया. रोजर फेडरर को इससे पूर्व वर्ष 2003, 2004, 2006 और 2007 में भी इस पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. वर्ष 2012 में रोजर फेडरर ने विम्बल्डन में अपना 17वां ग्रैंड स्लैम हासिल किया था तथा पीटर सम्प्रास का 286 सप्ताह तक नंबर वन बने रहने का विश्व रिकार्ड भी तोड़ था.
इसके साथ ही ओलिंपिक ट्रायथलन चैंपियन निकोला स्पिरिग को महिला वर्ग में एथलीट ऑफ द ईयर पुरस्कार हेतु चुना गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation