विश्व पुरुष टेनिस में सातवीं वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य के टेनिस खिलाड़ी टॉमस बर्डिक ने गाएल मोनफिल्स को हराकर एटीपी सूद दे ओपेन टूर्नामेंट जीत लिया. 5 फरवरी 2012 को खेले गए फाइनल मुकाबले में टॉमस बर्डिक ने 6-2, 4-6, 6-3 से गाएल मोनफिल्स को हराकर प्रतियोगि़ता जीती. गाएल मोनफिल्स ने वर्ष 2010 का एटीपी सूद दे ओपेन टूर्नामेंट जीता था.
रूस के टेनिस खिलाड़ी मिखाई यूज्नी ने एटीपी जागरेब इंडोर्स टेनिस टूर्नामेंट का पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीता. इसके साथ ही मिखाई यूज्नी ने पुरुष युगल के फाइनल में भी जीत दर्ज की. 5 फरवरी 2012 को खेले गए पुरुष एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले में मिखाई यूज्नी ने स्लोवाकिया के लुकास लेको को 6-2, 6-3 से पराजित किया. जबकि पुरुष युगल के फाइनल में मिखाई यूज्नी और मार्कस बघदातिस की जोड़ी ने क्रोएशिया के इवान डोडिग और मेट पाविक की जोड़ी को 6-2, 6-2 से हराकर टूर्नामेंट जीता.
एटीपी द्वारा जारी टेनिस खिलाड़ियों की विश्व रैंकिंग में भारतीय टेनिस खिलाड़ियों की स्थिति: भारतीय टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देवबर्मन टेनिस खिलाड़ियों की विश्व रैंकिंग में शीर्ष 100 से बाहर हो गए. सोमदेव देवबर्मन इससे पहले 90वें स्थान पर थे, लेकिन अब वह 464 रेटिंग अंक के साथ 122वें स्थान पर पहुंच गए हैं. चोटिल होने के कारण सोमदेव देवबर्मन ऑस्ट्रेलियाई ओपेन 2012 में नहीं खेल पाए थे. ज्ञातव्य हो कि सोमदेव सात फरवरी 2011 को 30 स्थान की छलांग लगाकर शीर्ष 100 में शामिल हुए थे और इसके बाद वह जुलाई 2011 में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 62वीं रैंकिंग पर पहुंचे थे. एकल के अलावा युगल रैंकिंग में भी वह 15 पायदान नीचे 161वें स्थान पर खिसक गए हैं.
युगल रैंकिंग में लिएंडर पेस पहले की तरह सातवें, रोहन बोपन्ना 11वें और महेश भूपति 16वें स्थान बने हुए हैं. लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के राडेक स्टेपानेक की ऑस्ट्रेलियाई ओपेन चैंपियन 2012 की जोड़ी टीम जोड़ी में शीर्ष पर बने हुए हैं. जबकि महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की जोड़ी एक पायदान नीचे 12वें स्थान पर खिसक गई है. डब्ल्यूटीए रैंकिंग में सानिया मिर्जा एकल में 122वें और युगल में सातवें स्थान पर बनी हुई हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation