टॉमी मॉरिसन (Tommy Morrison), पूर्व भारी वजन मुक्केबाजी चैंपियन का 1 सितम्बर 2013 को ओमाहा, नेब्रास्का में निधन हो गया. वह 44 वर्ष के थे और वह एचआईवी से पीड़ित थे.
एक मुक्केबाज के रूप में टॉमी मॉरिसन को ड्यूक के उपनाम से भी जाना जाता था. अपने मुक्केबाजी कैरियर में उन्होंने 52 पेशेवर मुकाबले खेल जिनमें वह केवल 3 मुकाबलों में ही पराजित हुए.
टॉमी मॉरिसन (Tommy Morrison) से संबंधित मुख्य तथ्य
• वर्ष 1993 में टॉमी मॉरिसन ने जॉर्ज फोरमैन को पराजित कर विश्व मुक्केबाजी संगठन (WBO) हैवीवेट खिताब जीता.
• टॉमी मॉरिसन ने वर्ष 1990 में आई फिल्म रॉकी वी में अभिनेता सिल्वेस्टर स्टेलोन के सह-कलाकार के रूप में भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में काम करने के लिए भी टॉमी मॉरिसन काफी प्रसिद्ध हुए.
• टॉमी मॉरिसन विश्व के कई महान मुक्केबाजों के विरुद्ध मैच खेले हैं, जिनमें रे मर्सर, कार्ल विलियम्स, टीम टोमशेक और रॉस पुरिट्टी आदि शामिल हैं.
• उन्होंने अपने मुक्केबाजी कैरियर की शुरुआत वर्ष 1988 में की थी.
• टॉमी मॉरिसन का जन्म ग्रावेट्टे, अरकंसास में हुआ था और वह आयरिश मूल के अमेरिकी थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation