ट्यूनीशिया में 23 वर्ष से राष्ट्रपति और तानाशाह रहे ज़ीने अल अबिदीन बेन अली ने 14 जनवरी 2011 को देश छोड़ा और सउदी अरब भाग गया. ट्यूनीशिया के प्रधानमंत्री मोहम्मद घनौची ने अंतरिम राष्ट्रपति (14-15 जनवरी 2011) के तौर पर सत्ता संभाली. 15 जनवरी 2011 से ट्यूनीशिया के संसद के स्पीकर फौआद मेबाजा अंतरिम राष्ट्रपति के तौर पर कार्यरत हैं.
ज़ीने अल अबिदीन बेन अली 7 नवंबर 1987 से 14 जनवरी 2011 तक ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति रहे. बेन अली से पहले हबीब बौर्गयुबा ट्यूनीशिया के प्रथम राष्ट्रपति थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation