विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) ने अमेरिका से पोल्ट्री उत्पादों के आयात मामले में 4 जून 2015 को भारत के खिलाफ फैसला सुनाया.
विदित हो कि भारत ने वर्ष 2007 से अमेरिका से पोल्ट्री उत्पादों के आयात पर प्रतिबन्ध लगा रखा है.
विश्व व्यापार संगठन का मनना है कि भारत द्वारा उठाया गया यह कदम अंतरराष्ट्रीय नियमों के विरुद्ध है.
अमेरिका ने पोल्ट्री मीट व अंडों सहित कुछ अमेरिकी कृषि उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध लगाने के भारत के फैसले के खिलाफ मार्च, 2012 में विश्व व्यापार संगठन में अपील की थी.
भारत ने देश में एवियन इनफ्लूएंजा का संक्रमण रोकने के लिए वर्ष 2007 में अमेरिका से विभिन्न कृषि उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध लगाया था.
विश्व व्यापार संगठन ने कहा कि भारत द्वारा किए गए उपाय 'मनमाने तरीके से किए गए हैं और ये सदस्यों के बीच भेदभाव करते हैं.
भारत को यह आदेश लागू करने के लिए 12 से 18 महीने का समय मिलेगा. उसके बाद अमेरिका द्वारा भारत को पोल्ट्री उत्पादों का निर्यात शुरू किया जा सकता है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation