डा. बकुल ढोलकिया ने अंतरराष्ट्रीय प्रबंधन संस्थान (आईएमआई) दिल्ली के महानिदेशक का पद नवंबर 2014 में ग्रहण किया. डा. बकुल ढोलकिया ‘मैनेजमेंट गुरु’ के नाम से जाने जाते है. उन्हें पदमश्री से सम्मानित किया गया था. वह भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद के पूर्व निदेशक रहे.
डा. ढोलकिया ने छात्रों, शिक्षाविदों, कंपनियों के प्रमुखों और नीतिनिर्माताओं को लगातार बेहतर करने के लिए प्रेरित किया.
अंतरराष्ट्रीय प्रबंधन संस्थान (आईएमआई) दिल्ली
आईएमआई दिल्ली की स्थापना 1981 में हुई थी. आईएमआई भारत के 10 प्रीमियम प्रबंधन स्कूलों में से एक है और यह कारपोरेट जगत द्वारा प्रायोजित देश का पहला बिजनेस स्कूल है. इस संस्थान को आरपीजी एंटरप्राइजेज, नेस्ले, सेल, टाटा केमिकल्स जैसी प्रमुख कंपनियों ने प्रायोजित किया है. बिजनेस वर्ल्ड के हाल के बी स्कूल सर्वे में आईएमआई को 11वां स्थान मिला.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation