यूपीए सरकार में डीएमके पार्टी के पांचों मंत्रियों ने अपने इस्तीफे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को 20 मार्च 2013 को सौंप दिए. यह मंत्री हैं-रसायन और उर्वरक मंत्री एम के अझागिरी, सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता राज्यमंत्री डी नेपोलियन, वित्त राज्यमंत्री एस एस पलनिमणिक्कम, नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री एस जगतरक्षकन और स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण राज्यमंत्री एस गांधी सेल्वन.
इससे पहले डीएमके पार्टी के 5 सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने 19 मार्च 2013 को नई दिल्ली में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की और उन्हें पार्टी अध्यक्ष एम करुणानिधि का पत्र सौंपा, जिसमें यूपीए सरकार से पार्टी के 18 लोकसभा सदस्यों का समर्थन वापस लेने की बात कही गई थी.
द्रविड़ मुनेत्र कड़गम
द्रविड़ मुनेत्र कड़गम को द्रमुक नाम से भी जाना जाता है, तमिलनाडु की एक प्रमुख राजनीतिक पार्टी है. इसका प्रमुख मुद्दा समाजिक समानता, खासकर हिन्दू जाति प्रथा के सन्दर्भ में, तथा द्रविड़ लोगो का प्रतिनिधित्व करना है. एम करुणानिधि इसके प्रमुख हैं.
विदित हो कि डीएमके मांग करती रही है कि भारत को श्रीलंका में हुए तमिलों के नर संहार की स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय जांच के लिए संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में अमेरिका के प्रस्ताव में संशोधन पर जोर देना चाहिए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation