डॉ. अच्युत सामंत को 6 जनवरी 2016 को वर्ष 2017-18 के भारतीय विज्ञान कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया. इसके तहत डॉ. अच्युत सामंत वर्ष 2017-18 के 105वें भारतीय विज्ञान कांग्रेस की अध्यक्षता करेंगे.
डॉ. अच्युत सामंत से संबंधित मुख्य तथ्य:
डॉ अच्युत सामंत का जन्म 19 अप्रैल 1965 को ओड़िशा के कटक जिले के कलारबंका नामक गाँव में हुआ. उन्होने उत्कल विश्वविद्यालय से रसायन विज्ञान में एएसससी की. वे प्रसिद्ध सामाजोद्यमी एवं शिक्षाशास्त्री हैं. उन्होने कलिंग प्रौद्योगिकी संस्थान (KIT), कलिंग औद्योगिक प्रौद्योगिकी संस्थान (KIIT) तथा कलिंग समाज विज्ञान संस्थान के संस्थापक हैं. इन संस्थानों में आदिवासी छात्र-छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा दी जाती है. वे भारत के किसी विश्वविद्यालय के सबसे कम उम्र के उप कुलपति रह चुके (लिम्का बुक ऑफ वर्ड रिकार्ड्स) हैं.
भारतीय विज्ञान कांग्रेस से संबंधित मुख्य तथ्य:
भारतीय विज्ञान कांग्रेस या 'भारतीय विज्ञान कांग्रेस संघ' (Indian Science Congress Association/ISC) भारतीय वैज्ञानिकों की शीर्ष संस्था है. इसकी स्थापना वर्ष 1914 में हुई थी. प्रतिवर्ष दिसंबर/जनवरी के बीच इसका सम्मेलन आयोजित होता है. भारतीय विज्ञान कांग्रेस की स्थापना का मुख्य उद्देश्य भारत में विज्ञान को बढ़ावा देना था.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation