कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ एमसी सक्सेना को छठा डॉ एमएस स्वामीनाथन पुरस्कार प्रदान किया गया. भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा स्थिति ट्रस्ट फॉर एडवांसमेंट ऑफ एग्रीकल्चर साइंस की ओर आयोजित डॉ स्वामीनाथन अवार्ड एंड लीडरशिप कार्यक्रम में वर्ष 2012 का पुरस्कार डॉ एमसी सक्सेना को दिया गया.
पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री बलराम जाखड़ ने 25 जनवरी 2012 को डॉ एमसी सक्सेना को कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु डॉ एमएस स्वामीनाथन पुरस्कार प्रदान किया. इस अवसर पर बलराम जाखड़ ने कृषि तकनीक को खेतों तक पहुंचाने के लिए कृषि वैज्ञानिकों को आगे आने की जरूरत पर बल दिया.
ट्रस्ट फॉर एडवांसमेंट ऑफ एग्रीकल्चर साइंस (TAAS: Trust for Advancement of Agricultural Sciences) के चेयरमैन डॉ आरएस परौदा के अनुसार कृषि वैज्ञानिकों को किसानों के सामने व्यवहारिक दिक्कतों को समझते हुए वैकल्पिक सुझाव ढूंढने पर जोर दिया.
ज्ञातव्य हो कि डॉ एमसी सक्सेना सूखे क्षेत्रों हेतु अंतरराष्ट्रीय कृषि अनुसन्धान (ICARDA: International Center for Agricultural Research in the Dry Areas) के महानिदेशक के वरिष्ठ सलाहकार हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation