डॉ. रेड्डीज़ लेबोरटरीज़ ने 9 सितंबर 2015 को अमेरिकी मेडिकल कम्पनी पैनथेरेक्स के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये. इससे यह कम्पनी भारत, नेपाल, रूस, म्यांमार, वियतनाम, यूक्रेन, श्रीलंका, कजाखिस्तान, ब्रुसेल्स तथा एलएटीएएम मार्किट में अपने पोषण वर्धक डायरेस्क्यू (DiaResQ) का प्रचार कर सकेगी.
डॉ. रेड्डीज़ भारत तथा नेपाल में रेलिका ब्रांड के नाम से कार्यरत है. रेलिका द्वारा अपने मौजूदा पोर्टफोलियो में गैस्ट्रोइन्टेंस्टिनल उत्पाद जोड़ने से रेलिका स्वास्थ्य उत्पादों की श्रेणी में बेहतर सेवाएं दे सकती है.
डायरेस्क्यू (DiaResQ)
• डायरेस्क्यू आंतरिक अंगों को मजबूत करके प्राकृतिक रूप से रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है जिससे पाचन तंत्र बेहतर बनता है.
• इस उत्पाद को रीइमेजेनिंग ग्लोबल हेल्थ ने उन 30 अग्रणी उत्पादों की श्रेणी में रखा है जिन्होंने वर्ष 2030 तक विश्व में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में महत्वपूर्ण बदलाव लाने की बात कही है.
संक्रामक डायरिया
यह विश्व का एक घातक रोग है जिससे प्रत्येक वर्ष पांच वर्ष से कम आयु के 1.7 बिलियन लोग संक्रामक डायरिया के शिकार होते हैं. लगभग 760000 बच्चे इसके कारण मृत्यु का शिकार होते हैं.
पैनथेरेक्स
इसकी स्थापना वर्ष 2007 में हुई. यह अमेरिका स्थित कोलोराडो की एक वैश्विक पोषण वर्धक बनाने वाली कंपनी है. यह जीवन विज्ञान के माध्यम से वैश्विक स्वास्थ्य और जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने के उद्देश्य से उत्पाद निर्मित करती है.
पैनथेरेक्स वैश्विक स्तर पर चिकित्सकीय पोषण उत्पादों के अनुसंधान, विकास और व्यावसायीकरण के पर कार्य करती है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation