ब्रिटिश शोधकर्ताओं को एक नए शोध के मध्यम से पता चला कि डॉल्फिन मछलियां इंसानों की तरह एक-दूसरे को नाम से भी बुलाती हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि ये समुद्री स्तनपायी एक दूसरे की पहचान जानने के लिए अलग-अलग तरह की सीटी बजाती हैं. सेंट एंड्रयूज़ विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने पूर्वी स्काटलैंड तट पर बोतल के आकार की नाक वाली डॉल्फिन मछलियों के साथ ध्वनियों के प्रयोग कर यह खोज की.
सेंट एंड्रयूज़ विश्वविद्यालय की समुद्री स्तनपायी शोध इकाई के डॉक्टर विंसेंट जानिक के अनुसार “डॉल्फिन समुद्र में त्रिआयामी माहौल में रहती हैं जहां कोई निश्चित चिन्ह या सीमा नहीं होती है. ऐसे में उन्हें एक समूह में एक दूसरे के संपर्क में रहने के लिए एक सुगम व्यवस्था की जरूरत होती है.”
लंबे समय से ये माना जाता रहा है कि डॉल्फिन एक-दूसरे को पुकारने हेतु एक विशेष प्रकार की सीटी बजाती हैं. ठीक वैसे ही जैसे इंसान एक-दूसरे को नाम से पुकारते हैं. पहले किए गए शोधों से ये बात सामने आई कि डॉल्फिन निरंतर सीटी बजाती रहती हैं और एक ही समूह की डॉल्फिन इस ध्वनि को सीखती हैं और कॉपी करती हैं. लेकिन पहली बार नाम से पुकारे जाने पर इन जीवों की प्रतिक्रिया पर शोध किया गया.
इस शोध के तहत वैज्ञानिकों ने प्राकृतिक वातावरण में रहने वाली बॉटलनोज़ डॉल्फिनों की ध्वनि को रिकॉर्ड किया. इसके बाद उन्होंने पानी के नीचे स्पीकर लगाकर इस रिकॉर्ड को बजाया. शोधकर्ताओं ने पाया कि डॉल्फिनों ने केवल उन्हीं आवाज़ों पर प्रतिक्रिया दी जिनमें उन्हें पुकारा गया था. अपने नाम की पुकार पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए सीटी बजाई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation