डॉल्बी प्रयोगशालाओं के संस्थापक और अमेरिकी इंजीनियर रे डॉल्बी का सैन फ्रांसिस्को में 12 सितम्बर 2013 को निधन हो गया. वह 80 वर्ष के थे. वह अल्जाइमर रोग से पीड़ित थे और उन्हें ल्यूकीमिया भी था.
रे डॉल्बी के जीवन से संबंधित मुख्य तथ्य
• उन्हें वर्ष 1995 में ग्रैमी पुरस्कार और वर्ष 1989 व वर्ष 2005 में एमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.
• वर्ष 1989 में उन्हें सिनेमा में महत्वपूर्ण योगदान हेतु ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
• रे डॉल्बी ने वर्ष 1965 में डॉल्बी प्रयोगशालाओं की स्थापना की थी. ऑडियो रिकॉर्डिंग में शोर खत्म कर उनकी कंपनी ऑडियो तकनीक के क्षेत्र में अग्रणी बन गई थी.
• उन्होंने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से पीएचडी की थी.
• उन्होंने एम्पेक्स कॉर्पोरेशन के साथ अपना करियर शुरू किया था.
• रे डॉल्बी के बेटे, फिल्म निर्माता और उपन्यासकार टॉम डॉल्बी हैं.
• रे डॉल्बी का जन्म पोर्टलैंड के ओरेगन में हुआ था और सैन फ्रांसिस्को में उनका बाकी जीवन बीता.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation