डोनेट्स्क के रूसी समर्थक कार्यकर्ताओं ने 7 अप्रैल 2014 को यूक्रेन से अपनी स्वतंत्रता की घोषणा की. रूसी समर्थक कार्यकर्ताओं ने यूक्रेनी सरकार से उन्हें बचाने के लिए रूस को अपने सैनिकों को भेजने के लिए कहा. रूसी समर्थक कार्यकर्ताओं डोनेट्स्क में क्षेत्रीय सरकारी मुख्यालय पर कब्जा कर लिया है और डोनेट्स्क के पीपुल्स परिषद की स्थापना की है.
स्व-घोषित परिषद् ने यूक्रेन से बंटवारे पर एक जनमत संग्रह किया और 11 मई 2014 से पहले रूस में शामिल होने का फैसला किया है. जनमत संग्रह की यह इस मांग क्रीमीया में हुए जनमत संग्रह की मांग की तरह ही है. जनमत संग्रह से इस क्षेत्र की स्थिति का फैसला होगा.
क्षेत्र में अधिकतम रूसी भाषा बोलने वाले नागरिक हैं और वे यूक्रेन से स्वतंत्रता पर अपना समर्थन दिखा रहे हैं. जनमत संग्रह के स्वीकृत हो जाने की स्थिति में, इस क्षेत्र का क्रीमिया की तर्ज पर विलय हो सकता है.
डोनेट्स्क के कार्यकर्ता अपने जनमत संग्रह की योजना खार्किव और लुगंस्क में रूस समर्थक बलों के साथ समन्वय कर रहे है. पूर्वी यूक्रेन के ये तीन क्षेत्र रूस की सीमा के करीब सबसे विकसित औद्योगिक क्षेत्र हैं और पश्चिमी यूक्रेन के साथ तुलना में पड़ोसी रूसी प्रांतों से काफी मिलते जुलते है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation