तंजावुर में मिली गौतम बुद्ध की 10वीं सदी की मूर्ति

Feb 6, 2015, 16:32 IST

जनवरी 2015 में तंजावुर जिले के मानालुर गांव में गौतम बुद्ध की 10वीं सदी की मूर्ति मिली है.

जनवरी 2015 में तंजावुर जिले के मानालुर गांव में गौतम बुद्ध की 10वीं सदी की मूर्ति मिली है. इस मूर्ति का सर नहीं है. खुदाई कर बाहर निकालने के बाद से ही बुद्ध की ग्रेनाइट की मूर्ति का सिर औऱ दाहिना हाथ नहीं था. इस इलाके में और इसके आस–पास बुद्ध की मूर्ति का पाया जाना इस बात का संकेत है कि तंजावुर में बौद्ध मंदिर था.
तीन फुट लंबी बुद्ध की इस मूर्ति को बौद्ध विद्वान बी जाम्बूलिंगम और विरासत समर्थक मणि मारन ने इस इलाके की खोज के दौरान खोजा.
जाम्बूलिंगम की बुद्ध प्रतिमा की खोज 1980 के दशक में तंजावुर के सूदूर गांव में एक आम यात्रा के साथ शुरु हुई थी. अपने क्षेत्र अध्ययन के दौरान अभी तक उन्होंने तंजावुर, त्रिची और पुडुकोट्टाई जिलो में बुद्ध की 67 प्रतिमाएं खोजी हैं.
पृष्ठभूमि
तमिलनाडु में बौद्ध धर्म ईसा पूर्व तीसरी शताब्दी में आया था औऱ 16वीं शताब्दी ईस्वी के चोल साम्राज्य तक इसके होने का प्रमाण मिलता है.
तंजावुर में कई स्थानों पर बुद्ध की प्रतिमाएं मिली हैं और उनमें से कुछ प्रमुख स्थान हैं,वैय्याचेरी, चोलानमालिगाई, कुंभकोण्म, मदागरम, मांगनाल्लुर, पट्टीस्वरम, पेरान्डाकोट्टई और विक्रमाम.
इनमें से सिर्फ वैय्याचेरी और पेरान्डकोट्टाई से मिली मूर्तियों में ही बुद्ध का सिर भी है.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News