तमिल फिल्म निर्देशक और अभिनेता मनिवन्नन का चेन्नई में दिल का दौरा पड़ने से 15 जून 2013 को निधन हो गया. वह 59 वर्ष के थे.
मनिवन्नन के जीवन से संबंधित मुख्य तथ्य
• मनिवन्नन ने फिल्म निर्देशक भारती राजा के साथ सहायक के रूप में अपने कॅरियर की शुरूआत की.
• निर्देशक के रूप में उनकी पहली फिल्म गोपुरंगल सैवाथिल्लाई (Gopurangal Saivathillai) वर्ष 1982 में रिलीज हुई थी.
• उन्होंने भारती राजा द्वारा निर्देशित फिल्म कोडी परक्कुथु (Kodi Parakkuthu) में खलनायक की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में अभिनेता रजनीकांत थे.
• अभिनेता और निर्देशक के रूप में उनकी 50वीं और अंतिम फिल्म नागराज चोलन एमए, एमएलए थी, जो 10 मई 2013 को रिलीज हुई.
• मनिवन्नन 400 फिल्मों में काम किया है और 50 से ज्यादा फिल्मों का निर्देशन किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation