The Government has appointed a Committee of Inquiry headed by Air Marshal (Retd.) PP Rajkumar to Inquire into the circumstances of accident of Pawan Hans helicopter at Tawang in Arunachal Pradesh. केंद्र सरकार ने अरूणाचल प्रदेश के तवांग में हुए पवन हंस हेलिकॉप्टर की दुर्घटना (Pawan Hans helicopter accident at Tawang) के जांच के लिए सेवानिवृत एयर मार्शल पीपी राज कुमार की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन 25 अप्रैल 2011 को किया.
अरूणाचल प्रदेश के तवांग में हुई पवन हंस हेलिकॉप्टर की दुर्घटना (Pawan Hans helicopter accident at Tawang) की जांच समिति में अध्यक्ष सेवानिवृत एयर मार्शल पीपी राज कुमार के अलावा निम्नलिखित सदस्य हैं - एयर कमोडोर (सेवानिव़ृत) राय कृष्ण और विंग कमांडर (सेवानिवृत) रबीन्दर सिंह. वायु सुरक्षा के उप सचिव एमजे सिंह को इस समिति का सचिव बनाया गया.
ज्ञातव्य हो कि 19 अप्रैल 2011 को अरूणाचल प्रदेश के तवांग में हुए पवन हंस हेलिकॉप्टर की दुर्घटना (Pawan Hans helicopter accident at Tawang) में कुल 17 लोगों की मृत्यु हो गई थी. सेवानिवृत एयर मार्शल पीपी राज कुमार की अध्यक्षता में गठित जांच समिति का मुख्यालय नई दिल्ली में रहना है जबकि समिति को इस संबंध में अपनी जांच रिपोर्ट तीन महीने के अंदर केन्द्र सरकार को सौंपनी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation