द गार्डन ऑफ इवनिंग मिस्ट्स: तान वांग इंग
मलेशियाई लेखक तान वांग इंग द्वारा लिखित उपन्यास द गार्डन ऑफ इवनिंग मिस्ट्स ने वाल्टर स्कॉट पुरस्कार 2013 जीता. यह तान वांग इंग का दूसरा उपन्यास है. उनका पहला उपन्यास द गिफ्ट ऑफ रेन है.
द गार्डन ऑफ इवनिंग मिस्ट्स
यह पुस्तक जापान द्वारा मलेशिया स्थित मलाया क्षेत्र पर कब्जा कर लेने के बारे में लिखी गई है. इस पु्स्तक में युद्ध के बाद ब्रिटिश शासन के विरूद्ध हुए उग्रवाद को भी शामिल किया गया. इस उपन्यास में प्यार और प्रायश्चित, बर्बरता और व्यक्तिगत और राष्ट्रीय गौरव जैसे विषयों को शामिल किया गया है. इस उपन्यास को वर्ष 2012 के बुकर पुरस्कार के लिए भी नामित किया गया था.
तान वांग इंग से संबंधित मुख्य तथ्य
• वह मेन एशियन लिटरेरी प्राइज प्राप्त करने वाले मलेशिया के पहले लेखक हैं.
• तान वांग इंग को उनके उपन्यास द गार्डन ऑफ ईवनिंग मिस्ट्स के लिए वर्ष 2012 के मेन एशियन लिटरेरी प्राइज से भी सम्मानित किया गया था.
• उनका पहला उपन्यास वर्ष 2007 में प्रकाशित द गिफ्ट ऑफ रेन है. यह उपन्यास वर्ष 2007 के मैन बुकर पुरस्कार के लिए सूचीबद्ध था. इस उपन्यास का फ्रेंच, ग्रीक, रोमानियाई, इतालवी, चेक और सर्बियाई जैसी भाषाओं में अनुवाद किया गया है.
• उनका दूसरा उपन्यास वर्ष 2012 में प्रकाशित द गार्डन ऑफ इवनिंग मिस्ट्स है.
• तान वांग इंग एक मलेशियाई उपन्यास लेखक हैं जिनका जन्म वर्ष 1972 में पेनांग में हुआ था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation