यूएन वूमेन द्वारा 22 अप्रैल 2015 को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाख को ‘ही फॉर शी’ एम्बेसडर नियुक्त किया गया है.
‘ही फॉर शी’ यूएन वूमेन द्वारा स्थापित लैंगिक समानता पर एक एकता अभियान है.
‘ही फॉर शी’ अभियान सितम्बर 2014 में यूएन वूमेन द्वरा लैंगिक समानता पर और महिलाओं के अधिकारों की लड़ाई में पुरुषों और लड़कों को शामिल करने के लिए शरू किया गया था.
इस अभियान का लक्ष्य विश्व स्तर पर एक अरब लड़कों और पुरुषों को महिलाओं के अधिकारों का समर्थक बनाना है.
अपनी शुरुआत से अब तक कई पुरुषों ने इस कार्यक्रम के लिए अपना समर्थन दिया है और लिंग समानता के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation