इंग्लैण्ड की कंपनी थॉमसन एयरवेज के व्यावसायिक यात्री विमान ने ईंधन के तौर पर खाना पकाने का तेल इस्तेमाल कर उड़ान भरी. खाना पकाने का तेल यानी जैव ईंधन का इस्तेमाल कर उड़ान भर कर थॉमसन एयरवेज प्रथम व्यावसायिक यात्री विमान बनने का रिकार्ड नौ अक्टूबर 2011 को बनाया.
थॉमसन एयरवेज के व्यावसायिक यात्री विमान ने 232 यात्रियों के साथ बर्मिंघम से लानजारोत की उड़ान में ईंधन के तौर पर खाना पकाने का तेल इस्तेमाल किया. दो इंजन वाले बोइंग 757 विमान के ईंधन में हाइड्रोसंस्कारित इस्टर्स और फैटी एसिड का 50 फीसदी मिश्रण था, जबकि शेष 50 फीसदी जेट ए1 ईंधन था.
थॉमसन एयरवेज के अनुसार जैव ईंधन सामान्य तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले ईंधन की तुलना में पांच से छह गुना महंगा पड़ा. हालांकि इससे कार्बन उत्सर्जन काफी कम हुआ. थॉमसन एयरवेज का वर्ष 2012 तक 50 फीसदी के बजाय 100 फीसदी जैव ईंधन का इस्तेमाल कर यात्री विमान शुरू करने की योजना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation