थोक मूल्य आधारित मासिक महंगाई की दर दिसंबर 2011 में 7.47 फीसदी दर्ज की गई. वर्ष 2010 और 2011 में यह आंकड़ा सबसे कम है. नवंबर 2011 में यह दर 9.11 फीसदी थी, जबकि दिसंबर 2010 में 9.45 फीसदी थी.
महंगाई की मासिक दर में कमी के पीछे मुख्य तौर पर सब्जियों व फलों सहित कुछ अन्य खाद्य उत्पादों की कीमतों में भारी गिरावट और मैन्युफैक्चरिंग उत्पादों में दर्ज की गई नरमी है. हालांकि दिसंबर 2011 में जहां अन्य सभी खाद्य उत्पादों की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है वही दाल, दूध, मांस-मछली, अंडे आदि की कीमतों में तेजी दर्ज की गई. दिसंबर 2011 में दालों की थोक कीमत में 13.62 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया. अंडे में 11.88 फीसदी, दूध में 11.02 फीसदी, खाद्य तेलों में 11.52 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
ज्ञातव्य हो कि सामान्य महंगाई के सूचकांक में खाद्य उत्पादों की हिस्सेदारी 14 फीसदी है. खाद्य उत्पादों की महंगाई दर अक्टूबर 2011 के बाद से लगातार कम होते हुए दिसंबर 2011 के तीसरे सप्ताह ऋणात्मक हो गई थी.
केंद्र सरकार ने मार्च 2012 तक महंगाई की दर के सात फीसदी पर आने का लक्ष्य रखा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation