दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज अल्विरो पीटरसन ने वर्ष 2013 इंग्लिश सत्र के पहले हाफ हेतु समरसेट से 9 नवंबर 2012 को करार किया. अल्विरो पीटरसन समरसेट के विदेशी खिलाड़ी होंगे.
अल्विरो पीटरसन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में चल रहे पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीकी टीम के सदस्य हैं. अल्विरो पीटरसन इससे पहले वर्ष 2011 में ग्लेमोर्गन के लिए खेल चुके हैं. एसेक्स के साथ खेलने के बाद अल्विरो पीटरसन दक्षिण अफ्रीका की इंग्लैंड पर 2-0 से टेस्ट जीत के नायक रहे. अल्विरो पीटरसन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 16 टेस्ट और 17 वनडे मैच खेले हैं.
विदित हो कि दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ अगले तीन सत्र में ओवल स्थित टीम के कप्तान होंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation