दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रिचर्ड लेवी ने हैमिल्टन शहर के स्टेडियम में 19 फरवरी 2012 को न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी-20 मैच में सबसे तेज शतक बनाया. रिचर्ड लेवी ने मात्र 45 गेंद पर शतक बनाया. साथ ही नाबाद 117 रन की पारी के दौरान रिचर्ड लेवी ने 13 छक्के लगाकर नया रिकॉर्ड भी बनाया.
बल्लेबाज रिचर्ड लेवी ने वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम का टी-20 में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया. क्रिस गेल और ब्रैंडन मैकुलम ने 50-50 गेंद पर सैकड़ा पूरा किया था. रिचर्ड लेवी 13 छक्के लगाकर टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने. इससे पहले यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम पर था, जिन्होंने 2007 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहांसबर्ग में दस छक्के लगाए थे. दक्षिण अफ्रीका के लिए रिचर्ड लेवी से पहले यह रिकॉर्ड लूट्स बोसमैन (नौ छक्के) के नाम पर था.
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रिचर्ड लेवी ने अपनी पारी में 98 रन छक्कों और चौकों से बनाए, जोकि टी-20 में नया रिकॉर्ड है. उन्होंने न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्राइस्टचर्च में अपनी नाबाद 116 रन की पारी के दौरान 96 रन चौके-छक्कों से बनाए थे.
ज्ञातव्य हो कि बल्लेबाज रिचर्ड लेवी टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक बनाने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हैं. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की तरफ से इस प्रारूप में सर्वाधिक स्कोर जेपी डुमिनी (नाबाद 96) ने बनाया था. वह टी-20 में शतक जड़ने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज बन गए हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation