दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड से तीन अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी-20 मैच की श्रृंखला 2-1 से जीत ली. ऑकलैंड में 22 फरवरी 2012 को खेले गए अंतिम ट्वेंटी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड पर तीन रनों से रोमांचक जीत दर्ज की. दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के सामने पहले खेलते हुए 166 रन का लक्ष्य रखा था, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम सात विकेट पर 162 रन ही बना पाई.
दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई तीन अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी-20 मैच की श्रृंखला के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने जबकि दूसरे और तीसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने जीत दर्ज की. अंतिम ट्वेंटी-20 मैच में न्यूजीलैंड को अंतिम चार ओवर में केवल 17 रन बनाने थे और उसके छह विकेट बचे हुए थे. अंतिम ओवर में सिर्फ सात रन चाहिए थे. दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज मर्चेंट डि लांगे ने इस ओवर में केवल तीन रन दिए और दो विकेट हासिल किए और अंततः न्यूजीलैंड हार गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation