दमयंत सिंह एडिडास इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर नियुक्त किए गए

Feb 11, 2015, 13:05 IST

8 फरवरी 2015 को दमयंत सिंह जर्मनी के खेल परिधान ब्रांड एडिडास समूह के भारत इकाई के ब्रांड निदेशक नियुक्त किए गए

8 फरवरी 2015 को दमयंत सिंह जर्मनी के खेल परिधान ब्रांड एडिडास समूह के भारत इकाई के ब्रांड निदेशक नियुक्त किए गए. उन्होंने तुषार गोकुलदास की जगह ली जो अब एडिडास इमर्जिंग मार्केट्स के ब्रांड डायरेक्टर होंगे.
बतौर ब्रांड डायरेक्टर दमयंत सिंह पर भारत में एडिडास ब्रांड को मजबूत बनाने के लिए रणनीतिक रोडमैप देने की जिम्मेदारी होगी.
इस पद से पहले दमयंत सिंह भारत में एडिडास के लिए कैटेगरी मार्केटिंग के प्रमुख थे. वे 2004 में एडिडास स्पोर्ट्स मार्केटिंग टीम के हिस्सा बने थे.
एडिडास समूह के बारे में
•एडिडास हर्जोगेनोराच, बावरिया स्थित जर्मन बहुराष्ट्रीय निगम है जो खेल के जूते, कपड़े और सामान का डिजाइन तैयार करती है और उनका निर्माण करती है.
•यह यूरोप की सबसे बड़ी औऱ नाइकी के बाद विश्व की दूसरे सबसे बड़ी खेल परिधान निर्माता है.
•एडिडास इंडिया एडिडास समूह की सहायक कंपनी है जिसमें रिबॉक खेलपरिधान कंपनी, टेलरमेड एडिडास गोल्फ कंपनी, रॉकपोर्ट और फुटबॉल क्लब बेयर्न म्युनिख का 9.1 फीसदी है.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News