दिल्ली हिन्दी साहित्य सम्मेलन की ओर से नई दिल्ली में आयोजित समारोह में दस साहित्यकारों को वर्ष 2012 के साहित्यश्री सम्मान से सम्मानित किया गया.
सम्मान स्वरूप प्रत्येक को प्रशस्ति पत्र, शॉल, और प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया.
साहित्यश्री सम्मान के तहत साहित्य मनीषा सम्मान मृदुला गर्ग को और साहित्य सम्मान रघुनंदन शर्मा को प्रदान किया गया.
इसके अलावा डॉ हरगुलाल शर्मा (आंचलिक उपन्यास साहित्य सम्मान), डॉ मधु भारतीय (गीतकार सम्मान), डॉ राधेश्याम बंधु (गीतकार सम्मान), डॉ सविता चड्ढा (कथाकार सम्मान), डॉ दिनानाथ बत्रा (विशिष्ट हिन्दी सेवी सम्मान), डॉ जे लक्ष्मी रेड्डी (हिन्दीतरभाषी सम्मान), डॉ अमरनाथ अमर (पत्रकारिता सम्मान) तथा डॉ रमाशंकर श्रीवास्तव को व्यंगकार सम्मान से सम्मानित किया गया.
सभी साहित्यकारों को हिन्दी भवन मे आयोजित समारोह में सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति विकास श्रीधर सिरपुरकर, दिल्ली विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार मल्होत्रा, हिन्दी भवन के मंत्री व कवि डॉ गोविन्द व्यास व पूर्व महापौर महेश चंद्र शर्मा ने संयुक्त रूप से सम्मान प्रदान किए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation