दिल्ली राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों में कक्षा छः से कक्षा बारहवीं तक पढ़ने वालीं सभी बालिकाओं को मुफ्त में प्रति माह सैनिटरी नैपकिन देने हेतु किशोरी योजना 28 नवंबर 2011 को लागू की. किशोरी योजना के तहत राज्य की कुल 729 स्कूलों में पढ़ने वाली किशोरियों को प्रति महीने जॉनसन एंड जॉनसन के 10 सैनिटरी नैपकिनों का एक पैकेट मुफ्त दिया जाना है.
दिल्ली राज्य सरकार ने किशोरी योजना हेतु प्रति वर्ष 13 करोड़ रुपए का बजट तय किया. राज्य सरकार के आंकड़ों के अनुसार मासिक चक्र के समय छात्राओं के खेलकूद और स्कूल में अनुपस्थिति बढ़ जाती है. किशोरियों के सशक्तिकरण, व्यक्तिगत साफ सफाई, स्वास्थ्य और निजता हेतु इस योजना को लागू किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation