दिल्ली सरकार ने 14 जुलाई 2014 को राजधानी में महिला सुरक्षा हेतु 320 महिला सुरक्षा दल गठित करने की घोषणा की. ‘महिला सुरक्षा दल’, दिल्ली सरकार द्वारा संचालित ‘आवाज उठाओ परियोजना’ का बदला प्रारूप होगा. इसका प्रारंभ एक ‘पायलट परियोजना’ के तौर पर दिल्ली के सभी 11 जिलों में रक्षाबंधन (वर्ष 2014) के दिन से होगा. प्रारंभ में प्रत्येक जिले में एक-एक ‘महिला सुरक्षा दल’ गठित किया जायेगा जो ‘जेंडर रिसोर्स सेंटर’(लैंगिक संसाधन केंद्र) के अधीन होंगे. ‘महिला सुरक्षा दल’ का मुख्य उद्देश्य राजधानी दिल्ली में ‘महिला सुरक्षा’ को सुनिश्चित करना है.
‘महिला सुरक्षा दल’ से संबंधित मुख्य तथ्य
• दिल्ली सरकार द्वारा संचालित ‘आवाज उठाओ परियोजना’ का बदला प्रारूप
• एक ‘जेंडर रिसोर्स सेंटर’(लैंगिक संसाधन केंद्र) के अंतर्गत चार महिला सुरक्षा दल का गठन
• दल महिलाओं की सुरक्षा के अलावा दुष्कर्म व अन्य मामलों में पीड़ित को सहायता उपलब्ध कराएगा
• दल में सेवानिवृत सैनिकों, स्थानीय महिला व पुरुष सदस्यों सहित गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों को शामिल करने की योजना
• जो सेवानिवृत सैनिक स्वेच्छा से सहयोग करना चाहेंगे, उन्हें टेलीफोन और परिवहन आदि के खर्च हेतु प्रतिमाह 750 रुपये दिए जाने का प्रावधान
Comments
All Comments (0)
Join the conversation