दुपहिया वहन निर्माता टीवीएस मोटर ने चेन्नई में अपने नए स्कूटर जुपिटर को 16 सितम्बर 2013 को लॉन्च किया. इस स्कूटर की भारतीय बाजार में कीमत 44200 रुपये तय की गई है.
इस सेगमेंट में कंपनी का यह चौथा उत्पाद है. इसके पास स्कूटी पेप, स्कूटी स्ट्रीक और वेगो जैसे मॉडल पहले से मौजूद हैं. टीवीएस चेन्नई आधारित कंपनी है और इसका मुख्यालय भी चेन्नई में स्थित है.
टीवीएस जुपिटर की मुख्य विशेषताएं
• जुपिटर में 110 सीसी का इंजन है.
• जुपिटर का पावरट्रेन 5.88 केडब्ल्यू (8 बीएचपी) की मैक्सिमम पावर देता है.
• इसका फ्यूल टैंक 5 लीटर का है.
• यह एक लीटर में 62 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है.
• इसमें 17 लीटर की अंडर सीट स्टोरेज कैपेसिटी है.
• जुपिटर टाइटेनियम ग्रे, मरक्यूरी व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक और वोल्कैना रेड रंगों में उपलब्ध है.
• जूपिटर के सामने वाले पहिये में टेलोस्कोपिक फॉर्क और पिछले वाले पहिये में स्टैंडर्ड सस्पेंशन लगा है.


Comments
All Comments (0)
Join the conversation