हांगकांग पुलिस ने 7 फरवरी 2014 को द्वितीय विश्वयुद्ध का अब तक पाया गया सबसे बड़ा बम सफलतापूर्वक विघटित कर दिया. यह बम शहर में एक निर्माणाधीन स्थल पर पाया गया था, जिसका पता 6 फरवरी 2014 को लगा था. यह एक सिख गुरुद्वारे, आवासीय स्थल और होटलों के पास मिला. पुलिस ने निर्माण-स्थल से 2260 को लोगों को हटा लिया.
लगभग एक टन वजनी यूएस नेवी एएनएम66 बम शहर के प्रसिद्ध डाउनटाउन रेसिंग ट्रैक के निकट हैप्पी वैली डिस्ट्रिक्ट में भवन-निर्माण में लगे कारीगरों को मिला. बम निपटान विशेषज्ञों को बम से जिंदा विस्फोटक हटाने में 15 घंटे का समय लगा.
बम का वजन 900 किलोग्राम और लंबाई पाँच मीटर से ज्यादा थी. इसका व्यास दो फीट था और माना जाता है कि बम 1945 में अमेरिकी सेनाओं ने गिराया था. पुलिस के अनुसार, इतना समय इसलिए लगा, क्योंकि बम के अंदर विस्फोटक अतिसंवेदी थे और उसे निम्न तापमान के वातावरण में काटना जरूरी था.
हांगकांग ब्रिटेन का पूर्व उपनिवेश था और दिसंबर 1941 में उसने जापान के हमले के खिलाफ एक भीषण लड़ाई देखी, जिसका उस पर 1945 तक कब्जा रहा.
इससे पूर्व, नवंबर 2013 में इसी तरह का बम पीक पर नियंत्रित विस्फोटन में दागा गया था. इस तरह के अविस्फोटित युद्धकालीन आयुध दक्षिणी चीन के शहर में अकसर मिलते रहते हैं.
Latest Stories
देश को मिलेंगी 2 नई एयरलाइंस, सरकार ने दी मंज़ूरी, कौन है मालिक और क्या है नाम? जानें यहाँ
राष्ट्रीय | भारत करेंट अफेयर्सCurrent Affairs One Liners 24 Dec 2025: राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस हर साल कब मनाया जाता है?
एक पंक्ति मेंCurrent Affairs Quiz 23 Dec 2025: राष्ट्रीय किसान दिवस किस तारीख को मनाया जाता है?
डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

Comments
All Comments (0)
Join the conversation