MOXIE–मार्स ऑक्सीजन आईएसआरयू परीक्षण
मार्स ऑक्सीजन आईएसआरयू परीक्षण (MOXIE) सुर्खियों में रहा क्योंकि यह मार्स 2020 रोवर मिशन का एक हिस्सा है जिसकी घोषणा नासा ने 31 जुलाई 2014 को की थी. इसका इस्तेमाल नासा मंगल ग्रह के वायुमंडल में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) से ऑक्सीजन बनाने में करेगा.
कुल मिलाकर कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) का रूपांतरण मानव श्वसन के लिए फायदेमंद होगा. उत्पादित ऑक्सीजन का इस्तेमाल वापसी मिशन में रॉकेट इंधन के तौर पर भी किया जा सकता है. अगर यह प्रयास सफल रहा तो इससे भविष्य के मानवयुक्त मिशन का मार्ग प्रशस्त होगा.
मार्स ऑक्सीजन आईएसआरयू परीक्षण (MOXIE), लाल ग्रह मंगल के वायुमंडल में संभावित आवासीय वातावरण की क्षमता को निर्धारित करने और सीधे– सीधे प्राचीन मंगल ग्रह के जीवन की संभावना के संकेत तलाशने के लिए वहां भेजे जाने वाले चुने गए सात उपकरणों में से एक है.
मार्स 2020 रोवर मिशन जुलाई या अगस्त 2020 में लांच किया जा सकता है और यह लाल ग्रह पर 2021 में उतरेगा.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation