यूनाइटेड सोशलिस्ट पार्टी ऑफ वेनेजुएला के नेता निकोलस मादुरो को वेनेजुएला के राष्ट्रपति के पद की शपथ 19 अप्रैल 2013 को नेशनल असेंबली के अध्यक्ष डिओस्ददो काबेल्लो (Diosdado Cabello) द्वारा दिलाई गई. निकोलस मादुरो ने ह्यूगो चावेज़ का स्थान लिया.
वेनेजुएला में कार्यवाहक राष्ट्रपति निकोलस मादुरो बहुत कम अंतर से राष्ट्रपति चुनाव 14 अप्रैल 2013 को जीते थे. उन्हें 50.7 प्रतिशत वोट मिले, जबकि उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी हेनरिक कैप्रिलेस को 49.1 प्रतिशत मत मिले थे. वेनेजुएला में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 14 अप्रैल 2013 को करवाए गए थे. निकोलस मादुरो ने वेनेजुएला के कार्यवाहक राष्ट्रपति की शपथ 8 मार्च 2013 को ली थी. वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो चावेज़ का 5 मार्च 2013 को निधन हो गया था. ह्यूगो चावेज़ समाजवादी पार्टी के नेता थे.
निकोलस मादुरो से संबंधित मुख्य तथ्य
• वह यूनाइटेड सोशलिस्ट पार्टी ऑफ वेनेजुएला के नेता हैं.
• वर्ष 2007 से पहले वह फिफ्थ रिपब्लिक मूवमेंट पार्टी (Fifth Republic Movement party) के सदस्य थे.
• राष्ट्रपति ह्यूगो चावेज़ के नेतृत्व में निकोलस मादुरो देश के उप राष्ट्रपति रहे, वह वर्ष 2006 में देश के विदेश मंत्री भी रहे.
• 50 वर्षीय निकोलस मादुरो एक उदारवादी नेता हैं.
• उनका जन्म 23 नवंबर 1962 को हुआ था.
विदित हो कि वर्ष 1999 के देश के संविधान के अनुसार राष्ट्रपति के निधन या अक्षमता की स्थिति में राष्ट्रीय असेम्बली (संसद) का अध्यक्ष देश के कार्यवाहक राष्ट्रपति का पद ग्रहण करता है तथा 30 दिन के अंदर नया चुनाव कराता है. अक्टूबर 2012 में तत्कालीन राष्ट्रपति ह्यूगो चावेज़ ने चौथे कार्यकाल के लिए देश के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए थे. राष्ट्रपति के चुनाव में उन्होंने एनटीक केप्रीलेस को पराजित किया था.
वेनेजुएला में सोशलिस्ट उम्मीदवार निकोलस मादुरो राष्ट्रपति चुनाव जीते...
वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज का कराकास के सैन्य अस्पताल में निधन...
Comments
All Comments (0)
Join the conversation