भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने नीदरलैंड के हेग में आयोजित इंटर शूट टाई सीरीज शूटिंग टूर्नामेंट में अपना दूसरा स्वर्ण पदक 7 फरवरी 2014 को जीता. अभिनव बिंद्रा ने अपने दूसरे मैच में क्वालीफिकेशन राउंड में 627.7 का स्कोर बनाया और फाइनल्स में 209 के अंक से दूसरा स्वर्ण पदक जीता.
अभिनव बिंद्रा ने इस टूर्नामेंट में 613.7 के क्वालीफिकेशन स्कोर के बाद अपना पहला स्वर्ण हासिल किया था. वह प्री क्वालीफिकेशन राउंड में आठवें स्थान पर थे. अभिनव बिंद्रा ने फाइनल्स में शानदार प्रदर्शन किया और 209.3 अंक से पहला स्वर्ण पदक प्राप्त किया.
बिंद्रा ने इन दोनों मैचों में लंदन ओलंपिक खेलों के चैम्पियन रोमानिया के एच मोलदोवीनू एलिन जार्ज को पराजित किया.
अभिनव बिंद्रा से सम्बंधित मुख्य तथ्य
• अभिनव बिंद्रा 10 मीटर एयर रायफल स्पर्धा में भारत के एक प्रमुख निशानेबाज हैं.
• अभिनव बिंद्रा का जन्म देहरादून में 28 सितंबर 1983 को हुआ. परन्तु वह इस समय पंजाब राज्य के चंडीगढ में रहते हैं.
• वर्ष 2008 के बीजिंग ओलंपिक खेलों की व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनें.
• अभिनव बिंद्रा को सन 2009 में भारत सरकार द्वारा खेल के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था.
• अभिनव बिंद्रा ने वर्ष 2001 के म्यूनिख कप में काँस्य पदक जीता.
• वह वर्ष 2001 में मैनचेस्टर में 10 मीटर एयर राइफल का स्वर्ण पदक जीता.
• अभिनव बिंद्रा 1998 के राष्ट्रमंडलीय खेलों के सबसे युवा निशानेबाज थे.
• एमबीए कर चुके अभिनव बिंद्रा फ्यूचरिस्टिक कम्पनी के सीईओ हैं.
• अभिनव बिंद्रा ने 15 साल की उम्र से निशानेबाजी करना प्रारंभ किया था.
• वर्ष 2004 में एथेंस ओलिम्पिक में अभिनव ने रिकॉर्ड तो कायम किया, लेकिन पदक जीतने से चूक गए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation