बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता नीतीश कुमार ने 17 मई 2014 को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने सोलहवीं लोकसभा के चुनावों में अपनी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की बिहार में हुई पराजय की नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए बिहार के राज्यपाल डीवाई पाटिल को अपना इस्तीफा सौंपा.
नितीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) को बिहार की 40 लोकसभा सीटों में मात्र 2 सीट मिले है.
नीतीश कुमार से संबंधित मुख्य तथ्य
नितीश कुमार का जन्म 1 मार्च 1951 को बिहार में हुआ. वे पहली बार बिहार विधानसभा के लिए वर्ष 1985 में चुने गये थे. वर्ष 1987 में वे युवा लोकदल के अध्यक्ष बने. वर्ष 1989 में उन्हें बिहार में जनता दल का सचिव चुना गया और उसी वर्ष वे नौंवी लोकसभा के सदस्य भी चुने गये.
नीतीश कुमार पहली बार वर्ष 1990 में केन्द्रीय मंत्रीमंडल में बतौर कृषि राज्यमंत्री शामिल हुए. वर्ष 1998-99 में कुछ समय के लिए वे केन्द्रीय रेल एवं भूतल परिवहन मंत्री भी रहे, और अगस्त 1999 में गैसाल में हुई रेल दुर्घटना के बाद उन्होंने मंत्रीपद से अपना इस्तीफा दे दिया.
वर्ष 2000 में नीतीश कुमार पहली बार बिहार के मुख्यमंत्री बने लेकिन विधान सभा में बहुमत सिद्ध न कर पाने के कारण उन्हें सिर्फ सात दिनों में त्यागपत्र देना पड़ा.
वे मई 2001 से 2004 तक बाजपेयी सरकार में केन्द्रीय रेलमंत्री रहे. नवंबर 2005 में वे दूसरी बार एवं पुनः वर्ष 2010 में तीसरी बार बिहार के मुख्यमंत्री बने.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation