13 सितम्बर 2015 को नेचुरा ब्राज़ील को उद्यमशीलता श्रेणी में वर्ष 2015 के लिए यूएनईपी चैंपियंस ऑफ़ द अर्थ पुरस्कार हेतु चयनित किया गया.
उसे इस पुरस्कार के लिए सतत व्यापार मॉडल के कारण अद्वितीय प्रतिबद्धता दिखाने पर चुना गया.
नेचुरा ब्राज़ील की कॉस्मेटिक कंपनी है जो सुगंधित उत्पाद एवं सौंदर्य प्रसाधन बिक्री में अग्रणी है.
उपलब्धियां
वर्ष 1969 में ब्राज़ील में स्थापना के उपरांत यह अब 1.7 मिलियन सलाहकारों की टीम के साथ अर्जेंटीना, चिली, कोलंबिया, फ्रांस, मेक्सिको और पेरू में कारोबार कर रही है.
यह दक्षताओं के विकास पर केन्द्रित मॉडल पर कार्य करती है जिसके अनुसार उद्यमियता एवं सामाजिक रूप से व्यापार में वृद्धि हो सकती है.
यह आपूर्तिकर्ताओं तथा 33 स्थानीय समुदायों के बीच समन्वय स्थापित करता है ताकि सतत आपूर्ति श्रृंखला सुनिश्चित की जा सके.
यह पैकेजिंग के लिए रिसायकल उत्पादों का प्रयोग करता है ताकि पर्यावरण पर उसका दुष्प्रभाव न पड़े.
वर्ष 2011 में आरंभ किये गये अमेज़न प्रोग्राम के तहत नेचुरा जंगलों की कटाई को रोकने के लिए अमेज़न क्षेत्र में वनों को संरक्षित कर रहा है.
पर्यावरण में नवीन उपायों द्वारा जीवन-चक्र बढ़ाने की दृष्टि से कंपनी ने वर्ष 2005-2010 के बीच 26 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि दर्ज की तथा यह आंकड़ा वर्ष 2007-2011 के बीच बढ़कर दुगुना हो गया.
वर्ष 2012 में उच्च स्थिरता प्रदर्शन के आधार पर आपूर्तिकर्ताओं के चयन के कारण सामाजिक-पर्यावरणीय लाभ की दृष्टि से 7,50,000 अमेरिकी डॉलर का लाभ अर्जित किया गया.
यह व्यापार मॉडल उस समय प्रकाश में आया जब नेचुरा को बेनिफिट कारपोरेशन सतत विकास प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. इस दौरान इस मॉडल के पर्यावरण और सामाजिक उच्च मानकों पर प्रकाश डाला गया.
चैंपियंस ऑफ़ द अर्थ पुरस्कार
यह संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) द्वारा पर्यावरण क्षेत्र में दिया जाने वाला शीर्ष पुरस्कार है.
यह विश्व भर में दूरदर्शी लोगों और संगठनों को पहचानकर सतत विकास तथा जलवायु परिवर्तन में उनके योगदान को सम्मान प्रदान करता है.
वार्षिक पुरस्कार वर्ष 2004 से आरंभ किया गया.
पुरस्कार चार श्रेणियों में दिए जाते हैं, नीति नेतृत्व, उद्यमशीलता की दृष्टि, प्रेरणा तथा कार्य एवं विज्ञान और नवाचार.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App


Comments
All Comments (0)
Join the conversation