आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने घरेलू बाजार में बिक्री पेशकश के जरिए नेयवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन लिमिटेड की 93.56 प्रतिशत हिस्सेदारी में से इसके 5 प्रतिशत शेयरों के विनिवेश को 21 जून 2013 को मंजूरी दी. यह मंजूरी भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड के नियम और विनियमों के अनुरूप दी गई.
एनएलसी की अधिकृत पूंजी 2000 करोड़ रूपए की है जिसमें से 31 मार्च 2012 तक 10 रूपए मूल्य प्रत्येक के अंकित मूल्य वाले 167.771 करोड़ इक्विटी शेयरों के साथ इसकी जारी और अभिदत्त इक्विटी पूंजी 1677.71 रूपए थी. इस विनिवेश के बाद कंपनी में भारत सरकार की हिस्सेदारी 88.56 प्रतिशत रह जानी है.
नेयवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन लिमिटेड से संबंधित मुख्य तथ्य
• नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन लिमिटेड कोयला मंत्रालय के प्रशासकीय नियंत्रण के तहत नवरत्न दर्जे वाली केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम है.
• कंपनी अधिनियम 1956 के तहत वर्ष 1956 में इसका गठन किया गया था.
• एनएलसी के सभी खानें गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली, पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली और व्यावसायिक स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली के लिए आईएसओ प्रमाणित हैं.
• एनएलसी के सभी पावर स्टेशन भी गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली और पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली के लिए आईएसओ प्रमाणित है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation