नैन्सी गिब्स को टाइम पत्रिका (Time Magazine) का प्रबंध संपादक 17 सितम्बर 2013 को नियुक्त किया गया. वह टाइम पत्रिका की पहली महिला प्रबंध संपादक हैं. नैन्सी गिब्स ने रिचर्ड स्टेंगल का स्थान लिया.
नैन्सी गिब्स से संबंधित मुख्य तथ्य
• नैन्सी गिब्स (53) टाइम पत्रिका की स्थापना (वर्ष 1923) के बाद से इसकी 17वीं प्रबंध संपादक हैं.
• नैन्सी गिब्स वर्ष 1985 में टाइम पत्रिका से जुड़ी थीं और वह इसकी उप-प्रबंध संपादक भी रह चुकी हैं. वर्ष 2011 से नैन्सी गिब्स टाइम पत्रिका की उप-प्रबंध संपादक रहीं.
• नैन्सी गिब्स ने टाइम पत्रिका के लिए 174 कवर आवरण कथाएं (cover stories) लिखी हैं, जो इस पत्रिका के इतिहास में किसी भी लेखक द्वारा लिखी गई सबसे अधिक कथाएं हैं.
टाइम पत्रिका (Time Magazine)
• यह न्यूयॉर्क से प्रकाशित होने वाली एक अमेरिकी साप्ताहिक समाचार पत्रिका है. इसकी स्थापना वर्ष 1923 में की गई थी.
• टाइम पत्रिका डिजिटल और प्रिंट प्लेटफार्मों के मध्यम से विश्वभर में 50 मिलियन से अधिक लोगों तक पहुंचती है.
• एक साप्ताहिक समाचार पत्रिका के रूप में यह विश्व में सबसे अधिक परिचालित पत्रिका है. इसकी अमेरिका में पाठक संख्या 20 मिलियन है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation