नोकिया ने पेटेंट से जुड़े सभी मुकदमों का निपटारा करने हेतु रिसर्च इन मोशन (रिम) के साथ पेटेंट लाइसेंस समझौता 21 दिसंबर 2012 को किया.
इस समझौते से दोनों कंपनियों के बीच पेटेंट से जुड़े सभी मौजूदा मुकदमों का निपटारा हो जाना है और अमेरिका, ब्रिटेन व कनाडा में लंबित कार्रवाई वापस ली जानी है. समझौते के वित्तीय ढांचे में एकमुश्त भुगतान और चालू भुगतान शामिल है जिसकी जानकारी नहीं दी गई.
विदित हो कि पिछले दो दशकों में नोकिया ने अनुसंधान एवं विकास पर 45 अरब यूरो का निवेश किया है और मोबाइल संचार उद्योग में सबसे मजबूत और व्यापक बौद्धिक संपदा अधिकारों का पोर्टफोलियो तैयार किया है जिसमें 10000 पेटेंट शामिल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation