वर्ष 1991 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित ब्रिटिश मूल के अमेरिकी अर्थशास्त्री रोनाल्ड एच कोज का शिकागो, अमेरिका में 2 सितम्बर 2013 को निधन हो गया. वह 102 वर्ष के थे.
रोनाल्ड एच कोज के जीवन से संबंधित मुख्य तथ्य
• वर्ष 1991 में उन्हें अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
• यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ाई करने वाले रोनाल्ड एच को वर्ष 1960 में प्रकाशित आलेख ‘द प्रॉब्लम ऑफ़ सोशल कॉस्ट’ से प्रसिद्धि मिली थी.
• यह आलेख प्रसिद्ध ‘कोज प्रमेय’ के लिए आधार बना.
• वह ब्रिटिश मूल के अमेरिकी अर्थशास्त्री और लेखक थे.
• उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो लव स्कूल में अवकाश प्राप्त प्रोफेसर के रूप में कार्य किया.
• उन्हें उनके दो लोकप्रिय लेखों के लिए जाना जाता है- द नेचर ऑफ द फर्म (1937) और द प्रॉब्लम ऑफ़ सोशल कॉस्ट (1960).
• उन्हें विद्युत चुम्बकीय स्पेक्ट्रम के आवंटन के लिए नीति में सुधार के जनक के रूप में जाना जाता है.
• उन्होंने 1927-1929 में यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से शिक्षा प्राप्त की. इसके बाद उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स से शिक्षा ग्रहण की. उनका पूरा नाम रोनाल्ड हैरी कोज था, उनका जन्म 29 दिसंबर 1910 में लंदन में हुआ था.
रोनाल्ड एच कोज के प्रख्यात प्रकाशन
• द नेचर ऑफ द फर्म
• द प्रॉब्लम ऑफ़ सोशल कॉस्ट
• डुरबिलिटी एंड मोनोपोली
• द लाइटहाउस इन इकोनॉमिक्स
• इंस्टीट्यूशनल स्ट्रक्चर ऑफ प्रोडक्शन
• द कंडक्ट ऑफ इकोनॉमिक्स: द एक्साम्प्ल ऑफ फिशर बॉडी एंड जनरल मोटर्स
• द इंडस्ट्रियल स्ट्रक्चर ऑफ प्रोडक्शन: आ रिसर्च एजेंडा फॉर इनोवेशन इन एन एनट्रप्रेनेयूरियल इकॉनमी
• हाऊ चाइना बेकामे कैपिटलिस्ट (2012) कॉ-औथोरेड विद निंग वांग
Comments
All Comments (0)
Join the conversation