अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ ने वर्ष 2011 के लिए नोवाक जोकोविक और पेट्रा क्विटोवा को विश्व चैंपियंस पुरस्कार से सम्मानित किया. लंदन में 13 दिसंबर 2011 को अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF: International Tennis Federation, आइटीएफ) द्वारा यह पुरस्कार दिया गया.
सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी और सर्वोच्च वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविक तथा वर्ष 2011 विंबलडन में महिला एकल का खिताब जीतने वाली चेक गणराज्य की पेट्रा क्विटोवा को प्रथम बार आइटीएफ विश्व चैंपियंस का पुरस्कार मिला. पुरुष युगल में अमेरिका के बॉब और माइक ब्रायन की जोड़ी को यह पुरस्कार दिया गया. ब्रायन बंधुओं ने आठवीं बार यह पुरस्कार हासिल किया.
24 वर्षीय नोवाक जोकोविक ने वर्ष 2011 में अमेरिकी ओपेन, विंबलडन और ऑस्ट्रेलियन ओपेन ग्रैंडस्लैम सहित कुल 10 खिताब जीते हैं, जिनमें से पांच मास्टर्स खिताब भी हैं. इस वर्ष जोकोविक का जीत-हार का रिकॉर्ड 70-6 रहा. जबकि पेट्रा क्विटोवा ने वर्ष 2011 में विंबलडन जीत कर अपने करियर का पहला ग्रैंडस्लैम जीता. इसके अलावा सत्र का आखिरी टूर्नामेंट डब्ल्यूटीए चैंपियनशिप भी जीता. क्विटोवा के ही नेतृत्व में चेक गणराज्य की टीम ने पहली बार फेड कप टूर्नामेंट भी जीता.
ज्ञातव्य हो कि वर्ष 1978 में शुरू किए गए इस पुरस्कार के तहत एक सत्र में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों को चुना जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation