न्यूजीलैंड की कैथी क्रॉस को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अंपायर पैनल में 30 जनवरी 2014 को अंपायर नियुक्त किया गया. इस नियुक्ति के साथ ही आईसीसी के अंपायर पैनल में नियुक्त होने वाली पहली महिला बनी गई. 56 वर्षीय क्रॉस को 2014 के लिए एसोसिएट और संबध पैनल के तहत वार्षिक समीक्षा और चयन प्रक्रिया के बाद नामित किया गया था. पैनल में 11 अंपायर थे जो आईसीसी विश्व क्रिकेट लीग मैचों में इलीट और अंतरराष्ट्रीय अधिकारियों के अधीन आते हैं.
वर्ष 2014 के लिए 11 अंपायरों के पैनल में कैथी क्रॉस और निगेल मॉरिन को शामिल किया गया है. पैनल के अन्य सदस्य हैं– समीर बांडेकार, मार्क हॉथ्रोन, वेनैंड लोव, डेविड ओहियांबो, बुद्धिन प्रधान, सराइका शिव प्रसाद, रिचर्ड स्मिथ, लैन रामैग और कर्टनी यंग.
कैथी क्रॉस से सम्बंधित मुख्य तथ्य
• उनका जन्म टौमारूनूई में हुआ था. वह 16 वर्षों से अंपायरिंग कर रही हैं और उन्होंने तीन महिला विश्व कप में अंपायरिंग की है.
• अब वह आईसीसी विश्व क्रिकेट लीग डिवीजन 3 से 6 में नियुक्ति की पात्र हैं.
• इससे पहले उन्होंने 2009 में ऑस्ट्रेलिया में और 2013 में भारत में हुए महिला विश्वकप में हिस्सा लिया था.
• उन्होंने 2011 में महिला विश्व कप क्वालीफायर और 2013 में महिलाओं की विश्व टी 20 क्वालीफायर में अंपायरिंग की.
• वर्ष 2002 में जब उन्हें वेलिंग्डन में खेले गए इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मैच में चैथा अंपायर बनाया गया था तब वह पुरुषों की टेस्ट अंपायरिंग टीम में चुनी जाने वाली पहली महिला बनी थीं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation